Anganwadi Workers Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुआ इजाफा, जानिए अब कितना होगा फायदा

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Anganwadi Workers Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एवं सहायिकाओं के लिए खुश होने वाली ख़बर सामने आई है। अब सरकार उनके मानदेय में अच्छी वृद्धि करने को लेकर निर्णय ले लिया गया है।

आज के आलेख में हम आपको उपरोक्त मानदेय में वृद्धि संबंधी जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका हैं तो हमारे आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें जो आपके वेतन में वृद्धि की खुशखबरी को उजागर करने वाला है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में इजाफा

बहुत समय पहले से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के वेतन वृद्धि अर्थात मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर मांग होती आ रही है अब ये मांग पूरी होने जा रही है। हरियाणा सरकार ने मानदेय वृद्धि को लेकर पहले भी ऐलान किया था। अतः अब दिवाली और शपथ ग्रहण से पहले ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की वृद्धि कर दी गई है।

महिला एवं बाल विकास की ओर से जारी किया गया पत्र

मानदेय के संबंध में जिला कार्यक्रम व विकास परियोजना अधिकारी को महिला एवं बाल विभाग के जरिए पत्र जारी किया जा चुका है। हरियाणा राज्य में एक अनुमान के अनुसार 21000 आंगनवाड़ी हेल्पर एवं 23000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार कार्यरत है।

9 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान कर दिया था लेकिन राज्य में चुनाव का समय आ जाने के कारण आचार संहिता लागू हो गई जिसके कारण मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा को तत्काल समय के लिए रोकना पड़ा और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी।

10 दिन के अवकाश को स्वीकृति

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एवं सहायकों के वेतन को बढ़ाने हेतु 9 अगस्त 2024 की घोषणा की था इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा यह भी कहा गया था कि आंगनबाड़ी को 1 वर्ष में 300 दिन के लिए ही खोला जाएगा।

साथ ही मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा है कि आंगनबाड़ियों की मरम्मत के लिए तथा उचित देखभाल के लिए वार्षिक ₹3000 भी मुहैया कराए जाएंगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 10 दिन के अवकाश को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है |