Driver Vacancy 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के अंतर्गत ग्रुप सी नॉन-गजटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार कुल 545 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने हैं।
कुल 545 पदों में से 209 अनारक्षित, 77 अनुसूचित जाति, 40 अनुसूचित जनजाति, 164 अन्य पिछड़ा वर्ग और 55 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) उम्मीदवारों को दिये जायेंगे।
योग्य उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए 8 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हमारे आज के इस लेख में आपको इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलेंगी।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा जारी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल बनने के इच्छुक व्यक्ति इनकी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Driver Vacancy 2024 के लिए आवेदन शुल्क
ITBP कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु 100 रूपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि, कुछ वर्गों के आवेदकों को सरकारी नियमानुसार इसमें छूट दी गयी है।
Driver Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा
ITBP कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 और अधिकतम 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा निर्धारित करने की तिथि 6 नवंबर, 2024 है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
Driver Vacancy 2024 के लिए योग्यता
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में ITBP कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवारों को 10वीं पास होना होगा। साथ हा साथ उनके पास वैध भारी मोटर वाहन (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Driver Vacancy 2024 के लिए आवेदन शुल्क
ड्राइवर कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित महिला उम्मीदवारों और पुरुष उम्मीदवारों को इस शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
Driver Vacancy 2024 की तहत मिलने वाली सैलरी
कांस्टेबल ड्राइवर के पद के लिए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को 7वें CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 3 के तहत वेतन मिलेगा। वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होगा। इसके अलावा इन पदों पर नियुक्त होने वाले लोगों को महंगाई भत्ता, राशन राशि, विशेष प्रतिपूरक भत्ता (निर्दिष्ट सीमा क्षेत्रों में लागू), मुफ्त आवास या हाउस रेंट अलावंस (HRA), परिवहन भत्ता, छुट्टी यात्रा रियायत, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं और बल के नियमों के अनुसार कई अन्य भत्ते भी मुहैया कराये जायेंगे।
Driver Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
- अगर आप नये उपयोगकर्ता हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें और अगर पहले से उपयोगकर्ता हैं, तो लॉग इन करें।
- नोटीफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म खोलें।
- इसमें अपनी पर्सनल डीटेल्स और शैक्षिक योग्यता सहित आवश्यक जानकारियां भरें।
- इसके बाद अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपीज़ अपलोड करें।
- अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें।