Eastern Railway Vacancy: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Eastern Railway Vacancy: भारत के युवाओं के लिये सरकारी नौकरी पाना एक काफी बड़ा सपना होता है। इस पर भी अगर नौकरी रेलवे में हो, तो क्या ही कहने। हालांकि, यहां रोजगार को लेकर थोड़ी मशक्कत तो करनी ही पड़ती है। युवाओं को भर्ती निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस बीच रेलवे विभाग की तरफ से नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिये एक खुशखबरी दी गयी है। जी हां, रेलवे में नौकरियों के पदों के लिये कुछ वेकेंसी जारी की गयी है। नोटीफिकेशन वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

Eastern Railway Vacancy

जानकारी के मुताबिक कुल तीन हजार से अधिर पदों पर रेलवे कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाला है। यदि आप या आपके किसी रिश्तेदार को इस खबर का इंतजार था, तो अब देर किये बिना आप पदों पर भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अपनी योग्यता के अनुसार कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लेख में आगे आपको आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

रेलवे में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया

भर्ती के लिये आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। सबसे पहले जान लें कि इसके लिये आयु का निर्धारण किस तरह किया गया है। इन पदों पर आवेदन के लिये निम्नतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना अक्टूबर 2024 के अनुसार की जायेगी, यानी कि आवेदन करने वाला व्यक्ति अक्टूबर 2024 तक कम से कम 15 साल का तो होना ही चाहिये। आयु के हिसाब से ही सहुलियत दी जायेगी।

कितना लगेगा शुल्क?

शुल्क की बात करें, तो जनरल कैटेगरी और पिछड़े वर्ग के आवेदन कर्ताओं के लिये शुल्क सौ रूपये तय किया गया है। इसके अलावा बाकियों के लिये इन पदों पर आवेदन करना बिल्कुल निःशुल्क रखा गया है। बता दें कि आवेदन ऑनलाइन होगा, इसलिये शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

कितनी होनी चाहिये एजुकेशन?

रेलवे ने जिन पदों पर भर्तियों के लिये नोटीफिकेशन जारी किया गया है, उनके लिये आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम दसवीं पास होना चाहिये। संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा होना भी आवश्यक बताया गया है।

ऐसे होगा चुनाव

आवेदन करने वाले के दसवीं में प्रप्त अंकों पर ध्यान दिया जायेगा, जिसके अनुसार उसे नौकरी मिलेगी। साथ ही आईटीआई में प्राप्त अंकों का भी विशेष महत्व है। आपके सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की जायेगी। इन सभी प्रक्रियाओं के बात मेडिकल इग्जाम लिये जायेगा।

Eastern Railway Vacancy के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले नोटीफिकेशन को डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिये लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रिन पर आवेदन फार्म का पेज सामने होगा, जिस पर मांगी गयी जानकारी आपको अच्छे से भरनी है।
  • अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपको यहां अपलोड करने होंगे, जिसके बाद बारी आयेगी शुल्क का भुगतान करने की।
  • अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन पेमेटं करें और अंत में इसे सबमिट कर दें।