India Post GDS 3rd Merit List 2024: इस बार कम अंक वाले लोगों का भी होगा चयन, नई सूची में देखें अपना नाम

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

India Post GDS 3rd Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग की तरफ से आयोजित ग्राम डाक सेवक (GDS) पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिये एक अच्छी खबर निकल कर सामने आयी है। जी हां, जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि हास ही में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी।

जिन उम्मीदवारों के नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आये हैं, उनके डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के पूरा होने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने के कयास लगाये जा रहे हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं निकले उन्हें तीसरी मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि भारतीय डाक विभाग देश भर के 23 सर्किलों में 44,228 ग्राम डाक सेवक (GDS) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रहा है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवक (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट-indiapostgdsonline.gov.in पर ग्रामीण डाक सेवक पद की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने के मध्य भाग में ये लिस्ट जारी हो सकती है।

खबरों की मानें, तो दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2024 तक समाप्त हो जायेगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी के दो सेट के साथ विभाग में रिपोर्ट करना होगा।

India Post GDS 3rd Merit List 2024 में अपना नाम कैसे देखें?

  • इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिये आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारि वेबसाइट को खोलना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट सर्किल वाइज पर क्लिक करें।
  • अपने संबंधित सर्किल की मेरिट लिस्ट चेक करें।
  • जरूरत के लिये इसकी पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर लें।

वेरिफिकेशन के लिये जरूरी दस्तावेज

मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी मेरिट सूची में चुने गए उम्मीदवारों को निर्धारित समय अवधि तक अपने दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करवाना होगा। इंडिया पोस्ट ऑफिस रिजल्ट के साथ शेड्यूल जारी करेगा। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की ओरीजनल कॉपी और फोटोकॉपी के दो सेट साथ लाने होंगे

  • अंक तालिका
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण

किसी भी सरकारी अस्पताल/सरकारी डिस्पेंसरी/सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि के चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र (अनिवार्य)

अरुणाचल प्रदेश राज्य में नियुक्ति के मामले में जनजातीय/स्थानीय बोलियों के ज्ञान के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।