Jute Corporation of India Vacancy: जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नियमित आधार पर विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना की घोषणा की है। इसके अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी के लिये इच्छुक हों और जरूरी योग्यता रखते हों, इस नोटीफिकेशन को पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि केंडिडेट्स को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा।
किन पदों पर होगी भर्ती?
कुल 90 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन निगम द्वारा जारी किया गया है। इनमें 23 पद अकाउंटेंट, 25 पद जूनियर असिस्टेंट और बाकी के 42 पद जूनियर इंस्पेक्टर के हैं। निगम द्वारा जारी नोटीफिकेशन में शौक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आयु सीमा, आवेदन के लिये लगने वाले शुल्क आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है।
Jute Corporation of India Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा जारी किये गये नोटीफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर नौकरी पाने के लिये उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कम से कम बारवीं पास होना होगा।
इसके अलावा जूनियर इस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास तीन सालों का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य रखा गया है। जूनियर असिस्टेंट के पद के लिये आवेदन करने वालों के लिये ये जानना जरूरी है कि वे ग्रेजुएटेड हों और टाइपिंग जानते हों। अकाउंटेंट के पद के लिये आवेदन करने वाले को एकॉम और बीकॉम की नॉलेज होनी चाहिये।
भारतीय पटसन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और पिछला वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को छोड़ कर किसी को भी इस भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु कोई शुल्क नहीं देना होगा। सामान्य वर्ग और पिछला वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिये ढाई सौ रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
Jute Corporation of India Vacancy के लिए उम्र सीमा
जिन वर्गों के लोगों को सरकारी नियमानुसार छूट मिली है, उन्हें छूट दी जायेगी, जबकि जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इन पदों पर नियुक्ति के लिये उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये। अधिकतम आयु की सीमा 30 वर्ष तय की गयी है।
भारतीय पटसन निगम लिमिटेड भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परिक्षण किया जायेगा। इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांट होगी और अंत में मेडिकल इग्जाम दोना होगा।
Jute Corporation of India Vacancy के लिए आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले निगम द्वारा जारी नोटीफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।
- आवेदक को सबसे पहले अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर उनके सामने एक पेज खुल जाएगी।
- उसके बाद उन्हें वहां पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे
- उसके बाद फॉर्म को एक बार चेक करना होगा।
- फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।