MP Police Sub Inspector Bharti: सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

MP Police Sub Inspector Bharti: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए विशेष रूप से पुलिस विभाग में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए ख़ुश कर देने वाली खबर आई है। दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस में शीघ्र ही एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके अंतर्गत 500 पदों पर नियुक्ति होनी है।

आज के आलेख में हम आपको मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया की क्रमवार जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी मध्यप्रदेश पुलिस में एसआई भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार हैं और इस विषय में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

MP Police Sub Inspector Bharti

मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 500 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं जिसमें फिजिकल फिटनेस परीक्षा से अधिक लिखित परीक्षा का वेटेज होगा। यद्यपि कुल मिलाकर लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों को मिला कर प्राथमिकता सूची जारी की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुल अंकों में 10 से 12% अंक साक्षात्कार के लिए, 30 से 40% फिजिकल फिटनेस टेस्ट और शेष अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से दो बार प्रस्ताव भेजे जा चुके थे और इस महीने पुनः प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रकार गृह विभाग से अधिसूचना जारी होते ही कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

MP Police Sub Inspector Bharti से संबंधित नोटिफिकेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद भी इस परीक्षा को आयोजित होने में 5 से 6 महीने का समय लगने की संभावना है। इस प्रकार भर्ती प्रक्रिया नंवबर में शुरू हो सकती है।

परिणामस्वरूप जून 2025 तक नवीन सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी। सरकारी अधिसूचना में परीक्षा प्रावधान के साथ अन्य नियमों का भी खुलासा किया जाएगा जिसमें आयु सीमा, ऊंचाई, वजन, आरक्षण आदि से संबंधित जानकारियां हैं।

पांच वर्षों के बाद होगी पुलिस सब इंस्पेक्टरों की भर्ती

उपरोक्त उप निरीक्षकों की भर्ती पांच वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होने जा रही है। एक अनुमान के अनुसार संबंधित पदों के लिए डेढ़ लाख के आसपास आवेदन आने की उम्मीद है। एक सूचना के अनुसार इस समय जिला पुलिस बल व रेडियो को मिलाकर 73000 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। इसमें 50% अंक लिखित परीक्षा के व 50 % शारीरिक परीक्षा के लिए निर्धारित हैं । इस परीक्षा में साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।