Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024: युवाओं को हर महीने मिला 8000 रुपये कमाने का मौका, जल्द करें आवेदन

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024: भारत के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश की बेरोजगारी दर भी तेजी से बढ़ रही है जिसे कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस समय मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ वहां के बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है।

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 का लाभ मध्य प्रदेश की उन युवाओं को दिया जा रहा है जिसके पास इनकम का कोई स्रोत नहीं है। जिन युवाओं के पास रोजगार नहीं होता है उन्हें अपनी फैमिली पर निर्भर होना पड़ता है जिस वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है। इस समस्या से निकलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है।

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 क्या है?

मध्य प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी दर बढ़ रही है उसे खत्म करने के लिए वहां की गवर्नमेंट द्वारा युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत पहले बैच की चयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिस वजह से अब इसकी दूसरी बैच के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। राज्य के युवा वर्ग को इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत काम करने का मौका मिलेगा तथा उन्हें हर महीने 8000 रुपये Stipend के तौर पर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत वहां के युवाओं को विकासखंडों में जन सेवा मित्र के रूप में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उस दौरान उनके कौशल विकास को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसकी वजह से भविष्य में उन्हें रोजगार के कई अच्छे अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की संक्षिप्त जानकारी

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 का लाभ लेने वाले आवेदक को इसकी संक्षिप्त जानकारी होना आवश्यक है जिसके बारे में हमने नीचे टेबल में बताया है :-

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
राज्यमध्य प्रदेश
शुरू किसने कीराज्य सरकार ने
साल2024
उद्देश्यराज्य के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा
ऑफिसियल वेबसाइटMponline.gov.in

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है?

मध्य प्रदेश में फिलहाल बहुत सारे ऐसे युवा मौजूद है जिसके अंदर कौशल विकास की कमी है जिस वजह से उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा सके। उस दौरान उन्हें सरकारी सेवा में काम करने का भी मौका दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें हर महीने 8000 रुपये प्राप्त होंगे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की कुछ लाभ

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 का लाभ लेने वाले बेरोजगार युवाओं को यह मालूम होना चाहिए कि इस स्कीम की क्या-क्या लाभ तथा विशेषताएं हैं। उसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है :-

  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की गवर्नमेंट ने की है।
  • जिस वजह से इसका लाभ भी सिर्फ मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • उस प्रशिक्षण की वजह से उन्हें भविष्य में कई रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • युवाओ को राज्य सरकार की तरफ से हर महीने 8000 रुपये भी प्राप्त होंगे।
  • इस योजना की वजह से राज्य की बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • इस स्कीम की वजह से युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे।

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 की पात्रता क्या है?

अब सवाल उठता है कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ किन-किन युवाओं को दिया जाएगा? तो इसके बारे में आपको अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसकी जानकारी नीचे दी गई है :-

  • सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।
  • वहीं, इसकी अधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इसका लाभ लेने वाले युवाओं के पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए दस्तावेज

मध्य प्रदेश के जो भी युवा Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन्हें कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

  • आवेदक के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा उनके पास आयु प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए।
  • युवक के पास शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
  • उन्हें अपना चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा।
  • फिर उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है जिस वजह से हमने उसकी जानकारी नीचे दी है :-

  • इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
  • उसके बाद मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे वेंडर/ सिटीजन लॉगइन, पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अपको Register As Citizen का विकल्प चयन करना होगा।
  • उसके बाद आप अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करें तथा रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको यूजर आईडी मिल जाएगी।
  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आप उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कीजिए।
  • उसके आगे आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • फिर अंत में आप वह आवेदन फॉर्म सबमिट कीजिए।