PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: घर बनाने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी के साथ 50 लाख रुपये लोन, जानिए पूरी डिटेल

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: भारत में आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास खुद का घर नहीं है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम होम लोन सब्सिडी योजना की शुरुआत की है जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिलेगा।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 के अंतर्गत लोगों को 20 सालों के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली इस स्कीम के तहत उन्हें सिर्फ 6.5 फीसदी ब्याज दर से होम लोन दिया जाएगा। पीएम होम लोन सब्सिडी योजना की वजह से देश के मिडिल क्लास लोग भी खुद का घर बना पाएंगे। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ लेने के लिए हर किसी को इसके बारे में सब कुछ मालूम होना चाहिए, जिसकी सभी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 क्या है?

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के अंतर्गत देश के शहरी क्षेत्र में रहने वाले 25 लाख लोगों को खुद का घर का घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन दिया जाएगा। इसकी वजह से देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास खुद का मकान होगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को मात्र 3 फीसदी से लेकर 6.5 प्रतिशत ब्याज दर से लोन का भुगतान करना होगा। केन्द्र सरकार ने फैसला किया है कि PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 को सफल बनाने के लिए अगले 5 सालों में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना की संक्षिप्त जानकारी

देश के सभी लाभार्थी को PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 की संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए। इसी वजह से हमने नीचे टेबल में उसके बारे में बताया है :-

योजना का नामप्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना
शुरू किसने कीभारत सरकार ने
साल2024
उद्देश्यघर बनाने के लिए होम लोन देना
लाभार्थीदेश के शहरी लोग
ऑफिसियल वेबसाइटPmaymis.gov.in

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है?

भारत सरकार चाहती है कि देश के सभी नागरिकों के पास खुद का मकान हो, ताकि उन्हें किराए पर दूसरे के घरों में न रहना पड़े। वहीं, बहुत सारे लोग खुद के घर में रहने का सपना देखते हैं, लेकिन वो चाहकर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम के तहत कम ब्याज दर पर 20 सालों के लिए 50 लाख रुपये तक का होम लोन मिल जाएगा। लेकिन फिलहाल इसका लाभ देश के उन्ही लोगों को मिलेगा जो शहरी क्षेत्र से आते हैं।

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना की कुछ लाभ तथा विशेषता

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 का लाभ लेने से पहले उसकी कुछ विशेताओं के बारे में अवश्य जानना चाहिए। इसी वजह से उसकी जानकारी हमने नीचे दी है :-

  • प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है।
  • इसका लाभ देश के शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को दिया जाएगा।
  • इस स्कीम का लाभ उसी को मिलेगा जिसकी आय कम होगी।
  • इस योजन के तहत मात्र 3 से लेकर 6.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से लोन मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत ब्याज सब्सिडी की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजन के तहत देश के 25 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।
  • देश के पात्र नागरिकों को 20 सालों के लिए 50 लाख तक का होम लोन मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत भारत सरकार अगले 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 की पात्रता क्या है?

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ देश के सभी नागरिक नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि केन्द्र सरकार ने इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की है जिसके बारे में नीचे बताया गया है :-

  • इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी देश के शहरी क्षेत्र से आना चाहिए।
  • जो व्यक्ति बैंक से डिफॉल्टर होगा उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • इसका लाभ लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।
  • वहीं, इसकी अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। वहीं, आवेदन के दौरान कुछ दस्तावेज के मांगा जाएगा। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

  • आवेदक को अपना आधार कार्ड देना होगा।
  • उसके बाद उन्हें अपना निवास प्रमाण पत्र देना होगा।
  • फिर उन्हें खुद का जाति प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा।
  • आवेदक को अपना आय प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है।
  • फिर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी देने होंगे।
  • लाभार्थी को बैंक खाते का विवरण देना होगा।
  • आवेदक को ईमेल आईडी भी दर्ज करनी होगी।
  • उन्हें अपना चालू मोबाइल नंबर भी देना पड़ेगा।
  • लाभार्थी को खुद का पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के बारे में भारत सरकार की तरफ से जानकारी दे दी गई है, लेकिन उन्होंने फिलहाल इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है जिस वजह से उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। जब केन्द्र सरकार इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगी उसके बाद लाभार्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।