PMKVY 4.0 Online Registration 2024: सरकार फ्री में ट्रेनिंग के साथ दे रही 8000 रुपये का लाभ, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

PMKVY 4.0 Online Registration 2024: आजकल देश में जिस दर के साथ बेरोज़गारी बढ़ रही है, उससे युवाओं का भविष्य काफी संकट में नजर आ रहा है। दरअसल भारत की डेढ़ अरब से भी अधिक जनसंख्या के मुकाबले नौकरी के अवसर काफी कम है। ऐसे में यंग जेनरेशन के बीच हताशा में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।

गर आप भी एक युवा हैं, और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत नई स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल सरकार ने इस योजना का चौथा चरण शुरु किया है, जिसके माध्यम से पहले से कहीं अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मौका मिल रहा है। यानि अब अपनी तमाम चिंताएं भूल जाइए, और जो प्रक्रिया हम आपको बताने वाले हैं, उसके तहत आवेदन कर डालिए।

PMKVY 4.0 Online Registration 2024

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के चौथे चरण का लाभ उठाने हेतु सभी शिक्षित बेरोजगार युवा को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी। एक बार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाए, उसके बाद अपने नजदीकी पीएमकेवीवाई प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर आप अपने संबंधित ट्रेड को चुनें।

अगली प्रक्रिया के तहत सभी आवेदकों को संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा और इसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, उसके बाद आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ये सर्टिफिकेट भविष्य में आपको रोजगार दिलाने में सहायक होगा।

PMKVY के चौथे चरण का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के चौथे चरण को शुरु करने के पीछे भारत सरकार का एक खास उद्देश्य छुपा हुआ है। दरअसल इसके तहत अधिक संख्या में देश में मौजूद शिक्षित बेरोजगार युवा को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा। तमाम युवा ट्रेनिंग लेकर इस अवसर को रोजगार में तब्दील कर पाएंगे।

PMKVY के चौथे चरण का लाभ

  • सभी शिक्षित बेरोजगार युवा को रोजगार मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क होगी।
  • तमाम युवा अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण ले सकेंगे।
  • ट्रेनिंग समाप्त होने पर प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
  • तमाम युवा अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में नौकरी पा सकेंगे।

PMKVY के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास रोजगार का कोई साधन न हो।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेजों का होना।
  • आवेदक को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

PMKVY हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक दस्तावेज

PMKVY के चौथे चरण में आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर स्किल इंडिया के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज पर “Register as a candidate” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें।
  • सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।