Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024: सरकार इन छात्राओं को फ्री में रही स्कूटी, जल्द करें आवेदन

Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024: भारत में केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों की तरफ से बेटियों की पढ़ाई को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। उन स्कीमों की वजह से देश के बहुत सारे बालिकाओं का भविष्य उज्जवल हुआ है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत कर दी है जिसके तहत राज्य के उन बालिकाओं को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी जो 12वीं कक्षा में बेहतर अंक से उतीर्ण करेगी।

आज के दौर में हर छात्राएं चाहती है कि उनके पास खुद की स्कूटी हो ताकि वो अपने घर से बाहर पढ़ाई के लिए जा सके। लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते हैं जिस वजह से वो अपने बच्चों के लिए चाहकर भी स्कूटी नहीं खरीद पाते। लेकिन Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 ने इस काम को आसान बना दिया है। अब राजस्थान की जो भी लड़कियां 12वीं कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करेगी उन्हें बिल्कुल मुफ्त में स्कूटी मिलेगा।

Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024 क्या है?

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का संचालन राजस्थान सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इस स्कीम की मदद से राज्य की जो भी लड़कियां 12वीं कक्षा में 65 फीसदी या उससे अधिक अंकों से उतीर्ण होती है उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से बिल्कुल फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी। जब उसके पास खुद की स्कूटी होगी उसके बाद वो पढ़ाई के लिए घर से दूर भी आसानी से जा सकती है, क्योंकि फिर उनके पास खुद का साधन होगा। लेकिन जिन छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्राप्त करना है उन्हें अच्छे से पढ़ाई करनी होगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की संक्षिप्त जानकारी

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 का लाभ लेने से पहले लाभार्थी को इसके बारे में बहुत कुछ जानना होगा, जो इस लेख में आगे मौजूद है। लेकिन उससे पहले आपको इसके बारे में संक्षिप्त में अवश्य जानना चाहिए। इसके बारे में नीचे टेबल में बताया गया है :-

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
राज्यराजस्थान
शुरू किसने कीराजस्थान सरकार ने
साल2024
उद्देश्यउच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित करना
लाभार्थीराजस्थान की बालिकाएं
ऑफिसियल वेबसाइटHte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 का उद्देश्य

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। जब राज्य की बालिकाओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी तब वो आगे की पढ़ाई के बारे में सोचेगी। राजस्थान में ऐसी बहुत सारी लड़कियां है जो घर से बाहर पढ़ाई के लिए जाना चाहती है, लेकिन उनके पास जाने के लिए खुद का कोई साधन नहीं है। बालिकाओं के पास खुद की स्कूटी होगी तब उन्हें पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाने में कोई दिक्क्त नहीं होगी।

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना की कुछ लाभ

Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024 का लाभ लेने से पहले लाभार्थी को इतना अवश्य मालूम होना चाहिए कि इसके क्या-क्या फायदे हैं। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

  • Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 का संचालन राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है।
  • इसी वजह से इसका लाभ सिर्फ राजस्थान की बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सिर्फ उन्ही बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा, जो 12वीं कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करेगी।
  • इस स्कीम की वजह से राजस्थान की ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्सुक होगी।
  • इस योजना का लाभ देते समय एक हेलमेट, दो लीटर पेट्रोल व 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी देगी।
  • इसके अलावा फ्री पंजीकरण के साथ-साथ परिवहन का खर्च भी गवर्नमेंट उठाएगी।
  • राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के तहत हर साल 10,000 छात्राओं को उसका लाभ मिलेगा।
  • वहीं, गरीब छात्रों को स्कूटी की जगह पर 40,000 रुपये नगद के तौर पर दिया जाएगा।

Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024 की पात्रता क्या है?

अब सवाल उठता है कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ राज्य के किन-किन छात्राओं को मिलेगा? इसी वजह से हमने उसकी पात्रता के बारे में नीचे बताया है :-

  • इसका लाभ लेने के लिए बालिकाएं राजस्थान की निवासी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा बालिकाओं को 12वीं पास होना आवश्यक है।
  • उस दौरान उन्हें 12वीं कक्षा में कम से कम 65 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा।
  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 का लाभ उठाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना जरुरी है, लेकिन उस दौरान आपको कुछ दस्तावेज भी देने पड़ेंगे। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

  • आवेदक के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आय प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
  • इसके अलावा उनके पास 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट भी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास चालू मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा लाभार्थी के पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना जरुरी है।

Rajasthan Kali bai Scooty Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा कि Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? तो मैं आपको बता दूं कि इसके बारे में हमने नीचे बताया है जो कुछ इस प्रकार है :-

  • इस के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप उस वेबसाइट की होम पेज पर चले जाएंगे।
  • उसके बाद आपको वहां Online Scholarship का विकल्प दिखेगा।
  • आपको Online Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे Schemes पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • उसके बाद आप उस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह फिल कीजिए।
  • उसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड कर दीजिए।
  • फिर अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।