RRB NTPC Bharti 2024: रेलवे में एनटीपीसी के लिए निकली भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

RRB NTPC Bharti 2024: भारतीय रेलवे समय समय पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिये नोटीफिकेशन जारी करती रहती है। नोटीफिकेशन के आते ही भारी संख्या में अभ्यार्थी नौकरियां पाने के लिये आवेदन करते हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। ये बेरोजगार युवाओं के लिय़े एक सुनहरा मौका है, क्योंकि रेलवे इस बार लगभग साढ़े 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी नियुक्त करने वाला है। इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रेलवे द्वारा जारी इस नोटीफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिसशिप भर्ती की जानकारी दी गयी है। कुल 11,558 पदों पर कर्मचारी नियुक्त किये जाने वाले हैं ,जिनमें अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और रेलवे स्टेशन मास्टर जैसे बहुत से पद शामिल हैं।

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए आयु सीमा

रेलवे के इन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिये। उम्र की गणना नोटीफिकेशन के हिसाब से की जायेगी। हालांकि, पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जायेगी।

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

वहीं, बात करें शैक्षणिक योग्यता की, तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना चाहिये। वहीं, कुछ पदों पर भर्ती के लिये ग्रेजुएशन को आवश्यक बताया गया है। इसकी पूरी जानकारी आपको नोटीफिकेशन पढ़ने पर मिल जायेगी।

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क

रेलवे में भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु अभ्यार्थियों को शुल्क का भुगतान करना होगा। चूंकि, आवेदन ऑनलाइन होगा, इस लिये शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। जनरल और पिछड़े वर्ग के लोगों को लिये यह राशि 500 रूपये निर्धारित की गयी है, जबकि कुछ वर्गों के अभ्यार्थियों के लिये शुल्क में छूट दी गयी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये ये राशि केवल 250 रूपये है।

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया

फॉर्म भरने के बाद आपका आवेदन तो पूरा हो जायेगा, लेकिन सेलेक्शन के लिये आपको वहां उपस्थित होना होगा। सभी केंडिडेट्स का इग्जाम लिया जायेगा और फिर टाइपिंग टेस्ट देना होगा। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन करने के बाद उनका चयन किया जायेगा।

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • इंटरनेट पर जाकर भारतीय रेलवे के रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • यहां आपको भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसे आपको अच्छी तरह पढ़ना है।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर आप जिस पद के लिये आवेदन करना चाहते हों, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले चरण में आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा।
  • अब अपनी स्क्रीन पर दिख रहे एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गयी समस्या जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद अरने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।