RRC Western Railway Vacancy: रेलवे में बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

RRC Western Railway Vacancy: रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिमी रेलवे (WR) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिये योग्य हों, वे RRC WR की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRC WR रेलवे वेकेंसी के लिये आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शाम के 5 बजे तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को इससे पहले ही आवेदन करने होंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत, रेलवे भर्ती सेल कुल 5,066 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति करेगा।

RRC Western Railway Vacancy के लिए योग्यता

RRC WR के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, NCVT/SCVT से ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

RRC Western Railway Vacancy के लिए आयु सीमा

इन पदों के लिए इच्छुक आवेदकों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 22 अक्टूबर 2024 के हिसाब से उम्मीदवार की आयु की गणना की जायेगी।

आरआरसी डब्ल्यूआर भर्ती के लिये आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को आरआरसी डब्ल्यूआर भर्ती के लिये आवेदन हेतु शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल है। हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।

RRC Western Railway Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षा में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी। आवेदकों का अंतिम चयन मूल दस्तावेजों और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा।

चुने गये आवेदकों को प्रशिक्षु के रूप में एक साल के लिये प्रशिक्षुता प्रशिक्षण से गुजरना होगा। उन्हें संबंधित राज्य सरकार द्वारा शासित मौजूदा नियमों के अनुसार निर्धारित दर पर प्रशिक्षण के दौरान वेतन का भुगतान किया जाएगा।

RRC Western Railway Vacancy के लिए जरूरी दस्तावेज

  • दसवीं की मार्कशीट
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • आईटीआई मार्कशीट

RRC Western Railway Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां नोटीफिकेशन को डाउनलोग करके अच्छी तरह पढ़ लें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन मिलेगा पर क्लिक करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म के खुलने पर इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स तो स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें।