Safai Karamchari Bharti 2024: 10वीं पास के लिए सफाई कर्मचारी की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Safai Karamchari Bharti 2024: आज के दौर में कम पढ़े-लिखें लोगों के लिए बेहतर नौकरी ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है। इस वजह से उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैसे इंडिया में कई बार उन लोगों के लिए भी वैकेंसी निकाली जाती है जो कम पढ़े-लिखें होते हैं। ऐसा ही मौका एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार सफाई कर्मचारी भर्ती निकाली गई है।

Safai Karamchari Bharti 2024 उन युवाओं के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है जो कम पढ़ें-लिखे हैं, क्योंकि इसके लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। इस वैकेंसी के तहत बेरोजगार युवाओं को अच्छी सैलरी दी जाएगी, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको सफाई कर्मचारी भर्ती के बारे में सब कुछ बताते हैं।

ITBP Safai Karamchari Bharti 2024

इस बार सफाई कर्मचारी की भर्ती भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के द्वारा निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत वो सभी युवक आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा उतीर्ण की होगी। वैसे सफाई के कामों के लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती है। इसी वजह से सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है जिसकी प्रक्रियाओं के बारे में आगे हमने बताया है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी विभाग ने इस रिक्ति के लिए कुल 143 रिक्ति निकाली गई है। तो चलिए आगे इस आर्टिकल में हम आपको ITBP Safai Karamchari Vacancy के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आयु सीमा

दुनिया में कहीं भी जब कोई वैकेंसी निकाली जाती है तब उस दौरान यह भी बताया जाता है कि उसके लिए किस आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। उसी तरह ITBP Safai Karamchari Vacancy के लिए भी उम्र सीमा तय की गई है। इस भर्ती के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिसकी न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होगी।

ITBP Safai Karamchari Vacancy

आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करते समय कुछ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना पड़ सकता है। ऐसे में आपको यह जानना आवश्यक है कि किन-किन उम्मीदवारों को इस वैकेंसी के लिए पैसे भुगतान करने पड़ेंगे? तो मैं आपको बता दूं कि सामान्य श्रेणी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करने पर 100 रुपये भुगतान करने पड़ेंगे। वहीं, महिला, पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

अब सवाल उठता है कि Safai Karamchari Bharti 2024 के लिए ITBP की तरफ से क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है? तो मैं आपको बता दूं कि इस वैकेंसी के तहत वो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की होगी।

ITBP Safai Karamchari Vacancy के लिए आवश्यक दस्तावेज

आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना पड़ेगा, लेकिन उस दौरान उन्हें कुछ दस्तावेज भी देने होंगे। ऐसे में हर अभ्यर्थियों को उन डॉक्यूमेंट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है ताकि आवेदन के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न आए :-

  • अभ्यर्थी के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा उनके पास जाति प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
  • उम्मीदवार के पास 10वीं का मार्कशीट भी होना चाहिए।
  • फिर उन्हें खुद का पासपोर्ट साइज फोटो भी पड़ेगा।
  • अभ्यर्थी के पास खुद का चालू मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को खुद का ईमेल आईडी भी देना पड़ेगा।

आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया

इस वैकेंसी के तहत आईटीबीपी की तरफ से कई तरीकों से चयन प्रक्रिया की जाएगी, जिसमे सबसे पहले उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट भी देना पड़ेगा। जब उनका फिजिकल टेस्ट हो जाएगा, फिर उनके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

ITBP Safai Karamchari Bharti के लिए आवेदन कैसे करें?

अब बात आती है कि आईटीबीपी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके बारे में आगे हमने सब कुछ बताया है जो कुछ इस प्रकार है :-

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले भारत तिब्बत पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां पर जाने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • अब आपको उस न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • उसके बाद सभी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना है।
  • फिर लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलना होगा।
  • उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद वहां पर सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • फिर अंत में उस फॉर्म को एक बार चेक करना है।
  • उसके बाद उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।