SSC GD Constable Bharti 2024: SSC GD कांस्टेबल CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिये खुशी की खबर आ गयी है। स्टाफ सेलेक्शन कमिटी (एसएससी) ने जनरल ड्यूटी (जीडी) कॉन्सटेबल की भर्ती के लिये अधिसूचना जारी कर दी है।
ऐसे में अब SSC GD कांस्टेबल CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2025 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो बहुत जल्द समाप्त होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हमारे इस लेख में आपको इस भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और अन्य जानकारियां मिलने वाली हैं। विस्तृत जानकारी के लिये आप नोटीफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि मात्र 100 रूपये है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के लोगों को इस शुल्क का भुगतान आवेदन के लिये करना होगा। इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों को शुल्क में छूट दी गयी है। वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। चूंकि आवेदन ऑनलाइन करना है, तो शुल्क का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से ही करना होगा।
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिये उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदन करने वाले की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 39,481 पदों पर युवक एवं युवतियों की भर्ती ली जायेगी। उपलब्ध पदों में CAPF, SSF में कांस्टेबल जीडी, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सैनिक शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में BSF, सीआरपीएफ, CISF, ITBP, SSB, NIA और असम राइफल्स जैसी इकाइयां भी शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिये अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है।
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
वहीं, चयन प्रक्रिया की बात करें, तो आवेदकों को पहले रिटेन इग्जाम देना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा जनवरी और फरवरी 2025 के बीच होगी। इसके बाद मेडिकल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से गुजरना होगा।
SSC GD Constable Bharti 2024 के तहत मिलने वाली सैलरी
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 21,700 से 69100 रुपए तक महीने में मिलेंगे। हालांकि, समयानुसार वृद्धि भी की जाएगी, जिस वजह से उन सभी उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना चाहिए जो बेरोजगार बैठे हैं।
SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको न्यू यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिये अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक विवरण भरें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के पूरा हो जाने पर आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल पर एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से आप लॉगइन कर सकते हैं।
- लॉग इन करते ही आप सबसे पहले SSC GD कांस्टेबल 2025 भर्ती के नोटीफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- सामने दिख रहे फॉर्म में अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरें।
- इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो और बाकी के सारे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।