Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार देश मे महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक विकास के लिए समय समय पर अनेक सरकारी योजनाओं को जारी करती रहती है। इसी क्रम में देश की बच्चियों के भविष्य निर्माण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का गठन किया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग भी उठा सकते हैं ताकि वो कम उम्र से ही अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने की ओर कदम बढ़ाते रहें।
आज के आलेख में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना की सम्पूर्ण जानकारी से क्रमवार अवगत कराएंगे। अतः यदि आपके घर-परिवार में भी छोटी बच्ची है तो हमारे आलेख को पूरा पढ़कर अपनी बेटी के भविष्य को सुखद बनाने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है जिसकी हकदार 10 वर्ष से कम की बच्चियां होती हैं। इस योजना में बेटी के अभिवावक न्यूनतम 250 रूपए से लेकर अधिकतम 1लाख 50 हजार रूपए तक की प्रीमियम राशि डिपॉजिट कर सकते हैं।
यही नहीं ये राशि आपको एक निर्धारित समय अवधि तक ही जमा करनी है और यह समय अवधि 15 वर्ष है। अतः बेटियों के अभिवावकों को लगातार15 वर्षों तक न्यूनतम प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। समय पर प्रीमियम राशि न जमा होने की स्थिति में पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
इस योजना में अभिवावक द्वारा जमा की गई रकम बेटी को तब प्राप्त होगी जब वह 21वर्ष की हो जाएगी या उसके विवाह होने की स्थिति में भी ये रकम मिल जाएगी। अभिवावक द्वारा जमा की गई राशि पर पूरा ब्याज जोड़कर मिलेगा।
Sukanya Samriddhi Yojana के लिए निर्धारित पात्रता
- खाता खुलवाते समय बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में दो बेटियों के ही अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं।
- योजना से संबंधित नियमों व निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
- अभिवावक को निर्धारित समय पर न्यूनतम प्रीमियम राशि जमा करना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले अपने अपने नजदीकी बैंक में जाएं।
- बैंक पहुंचने पर वहां से इस योजना का एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करें।
- एप्लिकेशन फार्म को ठीक से पढ़ कर उसमें मांगी गई जानकारी को यथा स्थान समुचित दर्ज करें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को एप्लिकेशन फार्म के साथ संलग्न कर दें।
- इसके बाद आवेदन फार्म की पूरी जांच कर लें और बैंक में जमा कर दें।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन फॉर्म जमा करते समय ही अभिवावक को प्रीमियम राशि भी जमा करनी होगी।
- आपका फार्म जमा होने के बाद आपको सत्यापन रसीद दी जाएगी।
- उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपकी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुल जाएगा।