TA Army Bharti 2024: युवाओं के लिए टेरिटोरियल आर्मी में निकली भर्ती, मिलेगी 56,100 रुपये सैलरी

TA Army Bharti 2024: भारत में बहुत सारे युवा आर्मी बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अब उनका सपना पूरा हो सकता है, क्योंकि टेरिटोरियल आर्मी भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है। ऐसे में वो सभी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इसकी योग्यता रखते हैं। इस भर्ती के तहत आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को इसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

आज के दौर में वैसे बहुत सारे युवा है जो आर्मी बनने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि यह उनका सपना है। इसी वजह से Territorial Army Recruitment 2024 निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए। अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए आगे इस लेख में हमने TA Army Recruitment 2024 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

TA Army Bharti 2024

भारतीय सेना की तरफ से टेरिटोरियल आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस वैकेंसी के अंतर्गत वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम स्नातक की डिग्री प्राप्त की होगी। इसके अलावा उस उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उसकी अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस वैकेंसी के अंतर्गत देश के सभी पुरुष और महिला दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के तहत सभी अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन कर लेना चाहिए, लेकिन इसके लिए उन्हें ऑफलाइन प्रक्रिया से आवेदन करना होगा। क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई है।

TA Army Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

जब भी कोई वैकेंसी निकलती है तब यह निर्धारित किया जता है कि उसके लिए किस आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी के अंतर्गत वो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र कम से कम 18 साल होगी। इसके अलावा 42 वर्ष से ज्यादा आयु के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Territorial Army Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास देश के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानने के लिए इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें, ताकि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल न रहे।

TA Army Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया

अब सवाल उठता है कि आवेदन करने के बाद इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा? तो मैं आपको बता दूं कि इस वैकेंसी के अंतर्गत कई चरणों से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है :-

  • इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होगा।
  • उसके बाद उन्हें Practical Exam से गुजरना होगा।
  • फिर उन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू पास करना होगा।
  • इसके बाद मेडिकल एग्जाम तथा दस्तावेज सत्यापन होगा।
  • फिर अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

TA Army Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो उम्मीदवार टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें कई दस्तावेज भी देने होंगे। इसी वजह से हमने उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में नीचे बताया है ताकि आवेदन के दौरान आवेदक को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो :-

  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • फिर अभ्यर्थी के पास जाति प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • आवेदक को अपना सिग्नेचर भी देना होगा।
  • फिर उन्हें अपना चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा।
  • इसके बाद उन्हें अपना ईमेल आईडी भी देना पड़ेगा।
  • अंत में उम्मीदवार को अपना पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।

TA Army Bharti 2024 के लिए के लिए आवेदन शुल्क

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। लेकिन इस वैकेंसी के तहत किसी भी उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क भुगतना नहीं करना होगा। इस भर्ती के अंतर्गत जो भी अभ्यार्थिक आवेदन करेंगे उन्हें इसके लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि यह सब के लिए मुफ्त है।

Territorial Army Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

TA Army Bharti 2024 के लिए कोई भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है, क्योंकि इस वैकेंसी के अंतर्गत उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसी वजह से हमने इसकी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे बताया है :-

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन खोलना होगा।
  • उसके बाद उन्हें आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फिर उन्हें उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर उसके साथ में आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • अब अभ्यर्थी को एक लिफाफे में वह फॉर्म रखना होगा।
  • अंत में उन्हें नोटिफिकेशन में मौजूद एड्रेस पर उसे भेजना होगा।